रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । ऊंचाहार क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शुक्ला के बड़े भाई (गुच्चे शुक्ला) की पत्नी का बीमारी से इलाज के दौरान आज देर रात निधन हो गया।पता चला है कि काफी अरसे से बीमारी से ग्रसित थी उनकी उम्र लगभग 48 वर्ष की रही होगी जिनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था अचानक जब डॉक्टरों द्वारा यह दुखद सूचना परिवार को मिली तो पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।उन्होंने कोरोना जैसी महामारी को भी हरा दिया था। लेकिन इसके बावजूद ईश्वर ने परिवार को दुखद घटना से जोड़ दिया।जैसे-तैसे यह दु:खद सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से इष्ट मित्रों तक पहुंची तो सभी बंधुओं ने अपनी-अपनी सुविधानुसार शोक संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान की।वरिष्ठ पत्रकार रमेश शुक्ला की भाभी की दाह संस्कार प्रक्रिया गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर संपन्न हुई।इस बीच गोकना घाट पर दाह संस्कार प्रक्रिया में पारिवारिक सदस्यों,रिश्तेदार और इसके साथ ही शिव करन तिवारी,अरुण सिंह,भीषम सिंह,अनरेंद्र सिंह चच्चू ,विकास पांडेय,ताड़केश्वर पांडेय,बृजेश मिश्र,पत्रकार अवनीश तिवारी,लालजी शुक्ला,राकेश कुमार,साहब लाल श्रीवास्तव,बाबा ज्ञान सिंह,करन यादव समेत बहुत बड़ी संख्या में राजनेता,एनटीपीसी कर्मचारी,ठेकेदार व पत्रकार गण मौजूद थे।रायबरेली से जन सामना समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख पवन कुमार गुप्ता ने भी गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व पीड़ित परिवार को इस सदमें को सहन करने की क्षमता दे।