फिरोजाबाद। शनिवार को भैयादौज का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। बहिनों ने अपनी भाईयों के माथे पर रोड़ी-चावल का तिलक कर लंबी आयु की कामना की। साथ ही भाईयों ने बहिन को जीवनभर रक्षा करने का वचन दिया। भैयादौज के दिन बहिनें अपने भाईयों को दौज करने के लिए बस, ट्रेन, डग्गेमार वाहनों एवं निजी वाहनों से अपने भाई के घर पहुंची। जहॉ बहिनों ने भाई के माथे पर तिलक कर मिष्ठान खिलाकर लंबी आयु की कामना की। वहीं भाईयों ने बहिनों को उनके मुताबिक गिफ्ट दिया। साथ ही उनकी जीवनभर रक्षा करने का वचन दिया।
डग्गेमार वाहनों की रही बल्ले-बल्ले
भैया दौज के दिन डग्गेमार वाहनों ने मौके का फायदा उठाया। उन्होंने ग्राहकों से दोगुना किराया बसूल किया। टूंडला-शिकोहाबाद के 15 रूपए की वजह 20 से 25 रूपए तक बसूल किये।