जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों का रोका एक दिन का वेतन, भ्रष्टाचार का दोषी पाये जाने पर कानूनगो को किया निलंबित
कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील डेरापुर में आयोजित हुई। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा गलत शिकायत के निस्तारण पर अधिशासी अभियंता रनिया को जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा की मौके पर जाकर 2ः00 बजे तक शिकायत का निस्तारण करें। इसी कड़ी में इदरूख निवासी आदित्य कुमार अवस्थी ने बताया कि 2019 से बंटवारे की जमीन की पैमाइश को लेकर तहसील के चक्कर काट रहे है, कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया। किंतु कानूनगो सुभाष चंद्र द्वारा 7000 रुपए नकद घूस के तौर पर लिए जाने के बावजूद अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हो सका, इस मामले में जिलाधिकारी ने कानूनगो सुभाष चंद्र पर निलंबन की कार्रवाई के साथ अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए, जबकि कई मामलों में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। वहीं तहसील संपूर्ण समाधान दिवस डेरापुर में राजस्व की 58, पुलिस 31, विकास 18, आपूर्ति 11, विद्युत 9, अन्य 9 तथा कुल 136 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें चार शिकायतों का मौके पर समस्या का निस्तारण किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी, थानाध्यक्ष मंगलपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी झींझक, उपनिबंधक डेरापुर, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक, समयबद्धता के साथ किया जाये तथा जिस विभाग की शिकायतें आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित है वह शीघ्र ही उनका निस्तारण कर ले। जनता को पूर्ण विश्वास दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनके साथ पूर्ण न्याय किया जायेगा, साथ ही समस्या का निस्तारण समय से अधिकारी करें अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, एसडीएम डेरापुर ज्ञानेश्वर प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।