फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरो को चोरी के माल सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है। एसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मेरे निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर हरिमोहन सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर दुर्गा नगर गली नं0 7 पकाई भट्टी वाली गली में चोरी करने वाले चोर, चोरी के माल को छिपाकर बेचने की फिराक में आसफाबाद बिजली घर के सामने सर्विस रोड पर ग्राहक के इंतजार में खडे है। पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए घेराबंदी कर मौके से संजय कुशवाह पुत्र मुन्ना लाल कुशवाह निवासी दुर्गा नगर गली नं0 07, बृजेश कुशवाह पुत्र थान सिहं निवासी दुर्गा नगर गली नं. 07 , दीना उर्फ शेखर पुत्र सत्यप्रकाश निवासी आसफाबाद फाटक पार मौहल्ला चित्रगुप्त नगर, कपिल कुशवाह पुत्र सीताराम कुशवाह निवासी दुर्गा नगर गली नं0 7 पकाई भट्टी वाली गली थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण से 04 प्लास्टिक के वोरे (नग) व एक डीबीआर बरामद हुये। उक्त अभियुक्तगणों को अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। साथ ही बताया कि उक्त अभियुक्त अपराधिक प्रवृति के है। जिनके खिलाफ काफी अभियोग विभिन्न थानो में लिखे गये है। जनपद के साथ आगरा मथुरा, एटा में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके है।