हाथरस।सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने शहर में अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और इसी क्रम में बीती रात्रि को शहर के व्यस्ततम बाजार कमला बाजार में एक दुकान की छत काटकर अज्ञात चोर हजारों रुपए की नकदी व सामान चोरी कर ले गए तथा चोरी की घटना से पूरे बाजार के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई थी और सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई थी।बताया जाता है शहर के कमला बाजार में एक रेस्टोरेंट के सामने चित्रगुप्त नगर निवासी दुकानदार पवन कुमार मित्तल पुत्र रतन लाल मित्तल की रतन लाल एंड संस के नाम से दुकान है और वह कल भी अपनी दुकान को रोजाना की तरह बंद करके घर गए थे और आज सुबह जब दुकान को खोला तो अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गए। उक्त दुकान में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने छत काटकर सेंध लगा ली और दुकान के गल्ले में रखे हजारों रुपए की नकदी व दुकान में से हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी करके ले गए। बताया जाता है अज्ञात चोर गल्ले में रखे करीब 50 हजार रूपये की नगदी व अन्य सामान को चोरी कर ले गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर जहां क्षेत्रीय दुकानदारों व लोगों की भारी भीड़ लग गई वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने आवश्यक घटना की छानबीन करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन लोगों में चचार् है कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है।