हाथरस। मानवाधिकार परिषद उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष ड. गौरव शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जनपद में सभी वर्गों के ऐसे छात्र-छात्रा जो कि धन के अभाव में सिविल सविर्सेज एवं मेडिकल नीट की कोचिंग करने से वंचित रह जाते हैं, उनकी प्रतिभा को सही सम्मान देने हेतु हर जनपद में सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। कोचिंग में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होना चाहिए। ताकि अनावश्यक भीड़ उक्त कोचिंग में न लगने पाए। सभी वर्गों के छात्र-छात्राएं उक्त कोचिंग में प्रवेश पाने के अधिकारी हों, वतर्मान समय में यह देखने में आया है कि कितने ही होनहार बच्चे धन एवं कोचिंग के अभाव में उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में भाग नहीं ले पाते। जिससे देश में होनहार अधिकारियों एवं डक्टरों की व्यापक कमी देखने को मिलती है। उन्होंने वर्ष 2021 में मेडिकल परीक्षा में सफल हुए सभी विद्याथिर्यों को शुभकामना प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।