Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा ही एक ऐसा दीपक है जो हमारे जीवन में उजाला कर सकता है-अलवीना पठान

शिक्षा ही एक ऐसा दीपक है जो हमारे जीवन में उजाला कर सकता है-अलवीना पठान

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर कोमल फाउंडेशन एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से संचालित माँ बैकुंठी बाल गुरुकुल, न्यू रामगढ़ में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। शुक्रवार को माँ बैकुंठी बाल गुरुकुल में थाना उत्तर की महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान, समाजसेवी सौरभ लहरी एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, सॉफ्नर, ज्ञान गंगा पहाड़ा, बिस्किट आदि बांटे। इस अवसर पर महिला उपनिरीक्षक अलवीना पठान ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा दीपक है जो हमारे जीवन में उजाला करता है तथा शिक्षा के माध्यम से हम अपने जीवन को बेहतर व उज्जवल बना सकते हैं। सभी बच्चे शिक्षा से जुड़े और शिक्षित होकर अपने देश व समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में माँ बैकुंठी बाल गुरुकुल की शिक्षिका वीनेश, संजीव कुमार, कुशलपाल, रामू, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।