फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश संजीव फौजदार, नोडल अधिकारी अपर जिला व सत्र न्यायाधीश आजाद सिंह व प्राधिकरण प्रभारी सचिव सिविल जज वरिष्ठ खण्ड मिनाक्षी सिन्हा के निर्देशानुसार सदर तहसील द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।प्रभात फेरी का शुभारम्भ जैन मंदिर से कार्यक्रम संयोजक स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया व तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रभात फेरी सुहाग नगर चौराहा होते हुए तहसील सदर नगला भाऊ पर पहुंची। प्रभात फेरी में समाजसेवी, न्यायमित्र, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक, लेखपाल एवं कानूनगो आदि साथ चल रहे थे। वहीं लोगों को विधिक साक्षरता से जुड़े पत्रक वितरित किये गए। साथ ही विभिन्न तख्तियों व नारों के माध्यम से सभी के लिए न्याय व्यवस्था की जानकारी दी गयी। प्रभात फेरी का समापन तहसील सभागार में सभा के साथ सम्पन्न हुआ। तहसीलदार ने सरदार भगत सिंह के कुछ संस्मरणों का जिक्र करते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को एक आदर्श नागरिक बनकर रहने की अपील करते हुए विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता व आवश्यकता के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। प्रभात फेरी में देवेश कुमार, मोहम्मद जुबैर, मोनू कुमार, आलोक कुमार, प्रवीण कुमार, शिवम, भूप सिंह, लवकुश कुमार, अनामिका यादव, मोहिनी, निखिल उपाध्याय, विपुल उपाध्याय, अजयकांत शर्मा, अयान अली, आशुतोष शर्मा, मनोज गोस्वामी, बीएस भदौरिया, पंकज चतुर्वेदी, पूनम सविता, राधा, रजनीश, राजेश, दीपक, राजकुमार, सीमा गुप्ता, शीनू अग्रवाल, हेमलता तिवारी, दीपिका जैन आदि मौजूद रहे।