फिरोजाबाद। देवोत्थान एकादशी पर समाजिक संगठनों द्वारा अलग-अलग सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लगगभ 42 वर-वधुओं का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। महात्मा ज्योतिराव फूले सेवा समिति द्वारा सर्व धर्म आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एड्वांस वाटिका में किया गया। जिसमें समिति के संस्थापक व अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने लगभग 18 जोड़े का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया। वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। वहीं वर-वधुओं को घर गृहस्थी का सामान दिया गया। इस दौरान राजीव कुशवाह, विजेन्द्र सिंह कुशवाह नेताजी, महेन्द्र सिंह कुशवाह, राजकुमार राठौर, डा. बृजेश शर्मा, डा. संजय कुशवाह, कविता कुशवाह, डा. राकेश कुशवाह, अश्वनी कुशवाह, राहुल सविता, यशोवर्धन कुशवाह आदि मौजूद रहे।
वहीं राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति द्वारा संचालित सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शिव दयाल गार्डन दौलतपुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वीरेश ददुआ वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी रहे। कार्यक्रम संयोजक राम गोपाल राठौर की अध्यक्षता में दस वर-वधु का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में सुरेश बाबू राठौर आशीष राठौर, कोमल सिंह राठौर, डॉ जनवेद राठौर, बबलू राठौर, राधेश्याम प्रजापति, ओम बाबा, संत धर्मदास, श्यामवीर सिंह शंखवार आदि मौजूद रहे। वहीं प्रजापति व्यापार सेवा समिति के द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह रसना गार्डन में किया गया। जिसमें लगभग 14 जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधा गया। सामूहिक विवाह समारोह में प्रजापति व्यापार सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष इनाम सिंह प्रजापति, कोषाध्यक्ष महेशपाल, मनीराम प्रजापति, मुन्नेश कुमार प्रजापति एडवोकेट जिलाध्यक्ष, मुरारीलाल, चंद्रकांति प्रजापति, रजनी प्रजापति एड., अशोक कुमार वर्मा, ज्ञानसिंह, विनोद टेलर, हर्देश कुमार, सुनील कुमार, राजवीर सिंह, जितेन्द्र एडवाकेट, रामकुमार आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » महात्मा ज्योतिराव फूले, राष्ट्रवीर दुर्गादास एवं प्रजापति व्यापार सेवा समिति ने आयोजित किया सामूहिक विवाह समारोह