Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किराना व्यवसायी पर बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की बट से किया हमला

किराना व्यवसायी पर बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक की बट से किया हमला

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार की बड़ी रेलवे क्रॉसिंग के निकट किराना की दुकान पर बदमाशों ने हमला बोल दिया।इस दौरान किराना व्यवसाई पर बदमाशों ने बंदूक की बट से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते चलें कि एक बार फिर से जनपद के कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में असलहेधारी बदमाशों का कहर बरपने लगा है।जो कि कहीं ना कहीं से पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल भी उठाता है। हालांकि पुलिस के गुड वर्क में तो कई बार अवैध तमंचा के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है लेकिन फिर यह कौन लोग हैं जो कि असलहे लेकर मुख्य राजमार्ग पर घनी आबादी में घूम रहे हैं।आज नगर के रेलवे क्रासिंग के नजदीक हुई अपराधिक घटना से यह जान पड़ता है कि पुलिस का डर अपराधियों को नहीं है।आज रविवार की शाम जब किराना व्यवसाई अंकित कुमार गुप्ता अपनी दुकान पर बैठा हुआ था।तभी बाइक सवार कुछ लोग उसकी दुकान पर रुके और जरूरत की चीजें खरीदने लगे तभी दुकानदार ध्यान भटकने पर वह बाइक सवार दुकान के गल्ले से पैसे निकालने लगे दुकानदार के मना करने पर उन्होंने बंदूके निकाल ली साथ ही हाथापाई करनी भी शुरू कर दी।इस दरम्यान दुकानदार अंकित कुमार गुप्ता के सर पर बदमाशों द्वारा बंदूक की बट से हमला किया गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।पीड़ित अंकित कुमार गुप्ता ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में देकर सशस्त्र बदमाशों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।