रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कार्तिक पूर्णिमा मेले में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा रहा है।जिसके बाद से प्रशासनिक अधिकारियों ने जिम्मेदारी निभाते हुए घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना शुरू कर दिया है।जिसके बाद से एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों की तहसील में बैठक बुलाई तथा संबंधित लोगों को उनके दायित्वों को सौंपा गया है।
बताते चलें कि सोमवार को तहसील सभागार में एसडीएम धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई।जिसमें स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, वैरीकेटिंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था,साफ सफाई, तथा वाहन स्टैंड की व्यवस्था का दायित्व सभी संबंधितों को सौंपा गया।मेला परिसर में चौबीस घंटे बिजली व प्रकाश की व्यवस्था को लेकर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी सौंपी।गंगा स्नान के दौरान नाव व नाविक तथा गोताखोरों की व्यवस्था को लेकर तीर्थ पुरोहित को सौंपी।इनको मेले में अनाउंसमेंट के लिए लाउड स्पीकरों की व्यवस्था ग्राम पंचायतें देखेगी।इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र,सीईओ विनीत सिंह, विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अधिकारी दिलीप कुमार मौर्य, डॉक्टर शिव त्रिपाठी, कोतवाल शिव शंकर सिंह,सहायक खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार समेत गोकना मां गंगा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र द्विवेदी, लेखपाल तथा प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव, प्रधान पति गंगा विशुन यादव मौजूद रहे।