Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होम्योपैथी में है सर्दी से बचाव का बेहतर उपाय

होम्योपैथी में है सर्दी से बचाव का बेहतर उपाय

हाथरस। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मासिक बैठक का आयोजन रवि हॉस्पिटल मथुरा रोड पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. रवि चौधरी ने की। बैठक में शरद ऋतु में होने वाली संभावित बीमारियों पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यू.एस. गौड व यूनिट के सचिव डॉ. राकेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि आगामी माह में हृदय रोगियों एवं सांस रोगियों के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। जिससे बचाव के लिए बुजुर्गों एवं बच्चों को तेज सर्दी की स्थिति में घर पर ही रहना चाहिए तथा बेलाडोना 30 का प्रयोग चिकित्सक की देखरेख में करने से सर्दी, जुकाम, निमोनिया से बचा जा सकता है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गोपाल सिंह ठेनुआ एवं डॉ. कुणाल वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि इस समय के बुखार में होम्योपैथिक मेडिसिन आर्सेनिक एल्बम व यूपीटोरियम का प्रयोग सही ढंग से किए जाने पर विशेष लाभ मिलता है। अंत में होम्योपैथी जगत के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अनिरुद्ध वर्मा के निधन पर सभी चिकित्सकों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की तथा छवि चित्र पर पुष्प अर्पित किए। अध्यक्ष डॉ. रवि चौधरी ने बताया कि डॉ. वर्मा सेंट्रल काउंसिल आफ होम्योपैथी के सदस्य थे। होम्योपैथी के उत्थान के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित किया। जिसके लिए हम उनको सदैव याद करते रहेंगे। सभा में डॉ. संदीप गहलौत, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. हर्ष गर्ग, डॉ. इंद्र वार्ष्णेय आदि ने भी भाग लिया।