फिरोजाबाद। आईटीसी एंड्यूरिंग वैल्यू एवं नगर विकास के संयुक्त तत्वाधान में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत नगर निगम के रामचंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम में सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नगर निकाय स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स के क्षमता वर्धन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के अन्तर्गत कचरें का अर्थ, कचरें के प्रकार, स्त्रोंत पर ही कचरें को अलग करने के लाभ, कचरा प्रबंधन की आवश्यकता, कचरा समस्या या संसाधन, सामुदायिक नेतृत्व में विकेन्द्रित ठोस कचरा प्रबंधन (आईटीसी मॉडल पर चर्चा), ठोस कचरा प्रबंधन में आने वाली बाधाएं, सामजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार पर समझ और इसका ठोस कचरा प्रबंधन में उपयोग, अंतवैयक्तिक संचार (आपसी बातचीत), समूह संचार के कौशल, व्यवहार परिवर्तन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। वहीं महापौर ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त संतोष यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिंह, जौनल सैनेटरी ऑफीसर दलवीर सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार चौरसियाी, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह, अरविन्द भारती, मनोज श्रीवास्तव, दिनेशपाल सिंह, विपन कुमार, मनोज कुमार सहित समस्त सफाई नायक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।