फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर लेबर कालॉनी विद्युत केन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया गया।गुरूवार को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयों के द्वारा सात सूत्रीय मॉंगों को लेकर लेबर कॉलोंनी विद्युत कार्यालय पर धरना प्रर्दशन किया गया। उन्होने विभागीय अधिकारियों से आउटसोसिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18000 रूपये निर्धारित करनें, कर्मचारियों को विभाग की नीतियों के अनुरूप मस्टरोल व्यवस्था के अनुरूप समान कार्य समान वेतन दिये जाने, आउटसोसिंग कर्मचारियों के ई.पी.पी.एफ व ई.एस.आई में हुए घोटाले की जॉंच कराये जाने, आउटसोसिंग कर्मचारियों के परिजनों को दुर्घटना हित लाभ के रूप में दस लाख की आर्धिक धनराशि दिये जाने एवं परिवार के एक सदस्य को विभाग में नैकरी दिये जाने, बढ़ती महगाई को देखते हुये पेट्रोल एवं मोबाईल भत्ता दिये जाने, आउटसोसिंग कार्मचारियों को अधिकारियों के द्वारा कार्य से हटाये जाने एवं स्थानन्तरण के नाम पर की जा रही उगाही की जॉंच किये जाने की मांग की गई। इस दौरान जिला सचिव संतोष विहारी, महेश वर्मा, सोनू भारद्वाज, धर्मठ बघेल, प्रीतम सिंह, महेश वर्मा, प्रदीप पचौरी, कौशल किशोर, कौशलेन्द्र, जयवीर बधेल राजेश यादव, महेन्द्रप्रताप सिंह, मनोज यादव, ज्ञान सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।