Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि बिल वापसी पर कांग्रेसियों ने मनाया विजय दिवस

कृषि बिल वापसी पर कांग्रेसियों ने मनाया विजय दिवस

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पीएम द्वारा कृषि बिल वापसी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को विजय दिवस मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में कांग्रेस नेताओं ने कृषि बिल वापसी को देश के किसानों की जीत बताया।कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रारंभ में ही कहा था कि सरकार को एक दिन तीनों काले कानून वापस लेने होंगे।आज राहुल गांधी की बात सत्य साबित हुई है और सरकार का अहंकार चूर चूर हुआ है।कांग्रेस नेता बाबा भीषम सिंह ने इसे अहंकार पर लोकतंत्र की जीत करार देते हुए कहा कि इस सरकार का पतन निश्चित है।जिसका आगाज यूपी चुनाव से होने जा रहा है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाजू नकवी ने कहा कि देश प्रेम से चलता है जबकि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है।मंहगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है और सत्ता घमंड में डूबी हुई है।इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह ब्लाक अध्यक्ष शम्भू शरण पाल,वंश बहादुर सिंह , मोहम्मद अजम खान,अस्करी अब्बास,फरमान हैदर ,शरीफ अहमद आदि मौजूद थे।