रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ठगी से बचने के लिए आप सबसे पहले अलग-अलग पेट्रोल पंपों से तेल डलवाएं और गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें।तेल चोरी के लिए पंप कर्मचारी कई तरीके अपनाते हैं।पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की कमर तोड़ दी है।हर दिन मंहगे होते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच जहां आम आदमी अपने काम के लिए वाहनों में तेल भरवाने को मजबूर है वहीं पेट्रोंल पंप पर काम कर रहे लोग भी उन्हे ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।आम आदमी की गाढ़ी कमाई को किस तरह पेट्रोल पंप के कर्मी चूस रहे हैं जानने पर आप भी हैरान हो जाएंगे।बता दें कि आम आदमी अक्सर पेट्रोल लीटर से नहीं बल्कि रुपये से भरवाते हैं लेकिन पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी अलग-अलग तरीकों से उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं।तेल भरते समय पेट्रोल पंप कर्मी वाहनों की लगी भीड़ का फायदा उठाते हुए एक ही मीटर रीडिंग से कई गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरते चले जाते हैं और बढ़ती मीटर रीडिंग से जरा सी नजर हटने पर वाहन मालिकों को कुछ पैसों का चूना लगा देते हैं।
ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक ग्राहक ने क्षेत्र की एक पेट्रोल टंकी से पेट्रोल भराया।लेकिन थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ की वो ठगी का शिकार हो रहा है।ग्राहक ने अपनी जुबानी ही बताया कि कैसे ये पेट्रोल पंप संचालक से लेकर वहां के कर्मचारी लोगों को चूना लगा रहे हैं लेकिन आप अगर इन बातों पर ध्यान रखेंगे तो ठगी से बच सकते हैं और आपकी गाढ़ी कमाई यूं हीं दूसरे के जेब में नहीं जाएगी हालांकि पेट्रोल पंप के संचालक ने इस मामले पर छानबीन करते हुए अपने कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही भी की है।
फिर भी अगर पेट्रोल या डीजल भरवाते समय जरा भी आपका ध्यान भटका तो पेट्रोल पंप कर्मचारी अपनी ट्रिक का इस्तेमाल करके आपको कम तेल दे सकता है।इसके लिए बेहतर यही है कि ईंधन भरवाते समय आप अपनी निगाह मीटर पर ही रखें।कभी-२ कभी पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रुक जाता है।मीटर बार-बार रुकने से आपको पेट्रोल का नुकसान होता है और पेट्रोल पंप के कर्मियों को टोकने पर वह उपभोक्ताओं से उलझ भी जाते हैं ऐसे में अगर किसी भी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें।