हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा आज पॉलीथिन बहिष्कार का अभियान चलाया गया और साफ सफाई के बारे में बताया गया।
प्लास्टिक थैलियों के बढते प्रयोग से हमारे पशु पक्षी, पेड़ पौधे और इंसान सभी को बहुत नुकसान पहुँचा है। भूमि प्रदूषण से वनों को भी बहुत नुकसान हुआ है। हम लोग अक्सर पालीथिन को उपयोग में लेने के बाद कूड़े में वैसे ही फेंक देते हैं और जानवर उन थैलियों को भोजन के रूप में ग्रहण कर लेते हैं। इसलिए हम लोगों को पालीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए।अभियान में ग्रुप की अध्यक्ष राधा सिंघल, सचिव मीनाक्षी शर्मा, कोषाध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय, ग्रुप की मेंबर्स सीमा वार्ष्णेय, सीमा मित्तल, मधु, अंजलि, गुंजन, गुंजन गर्ग, पूजा आदि ने सहयोग किया।