Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने जिले में प्रतिदिन 40 हजार वैक्सीन लगाने का दिया लक्ष्य

जिलाधिकारी ने जिले में प्रतिदिन 40 हजार वैक्सीन लगाने का दिया लक्ष्य

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना, मातृ स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, अंधता निवारण, नियमित टीकाकरण, यू.पी. हैल्थ डेस्क बोर्ड, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, पीसीपीएनडीटी, परिवार नियोजन कार्यक्रम, कोविड-19 टीकाकरण, एमडीआर सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की।कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एमओआईसी को कडे निर्दंेश देते हुये कहा कि वह अपने अधीनस्थों को अलग-अलग टीकाकरण केंद्रों पर उनके लक्ष्य निर्धारित करें। उनकी प्रतिदिन समीक्षा करें। लक्ष्य प्राप्त न करने वाले स्वास्थ्य वर्करों पर कार्यवाही करें। उन्होने प्रतिदिन जनपद में कम से कम 40000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय करने के सख्त निर्देश दिए। परिवार कल्याण सेवाओं के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केंद्र की प्र्रशंसा की। साथ ही खराब प्रगति वाले पीएचसी, सीएचसी, प्रभारियों को लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दियं। लक्ष्य प्राप्त ना करने पर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाये जाने की निर्देश दिये। उन्होनेे जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए अभी तक 705 लम्बित भुगतान पर जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्देश दिए कि स्थानीय स्वास्थ्य वर्करों को लगाकर अभिलम्ब लाभार्थी के बैंक खाते में भुगतान कराना सुनिश्चित करें। गोल्डन कार्ड कम बनने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जनपद में प्रतिदिन 1000 गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा दिनेश कुमार प्रेमी, प्राचार्या मेडिकल कॉलेज डॉ. संगीता अनेजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रताप, डा. आलोक एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।