फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जबसे नगर निगम बना है तो लोगों को उम्मीद बँधी थी कि अब सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र हो जाया करेगा लेकिन निगम बनने के बाद लोगों की समस्याऐं और बढ गई हैं जिसका निदान होना आसान नहीं है। शहर में जगह जगह गन्दगी का साम्राज्य रहता है गलियाँ टूटी फूटी पडी हैं स्ट्रीट लाइट खराब पडी रहती है। जहाँ स्ट्रीट लाइट नहीं है वहाँ के लिए जब कहा जाता है तो कह दिया जाता है कि बिजली का सामान नहीं है एक वर्ष से यही हसे रहा है एक वर्ष पहले वर्तमान नगर आयुक्त रामअवतार रमन ने थ्येटर वाली गली रामनगर में मरकरी ट्यूबलाइट लगाने के आदेश जारी किये थे तथ इस गली को बनवाने के लिए भी आदेष जारी किये लेकिन नगर निगम विद्युत विभाग से बातें करें तो कहते हैं के सामान नहीं है क्या एक वर्ष से कोंई भी सामान की खरीददारी नहीं हुई है इसी क्रम में दिसम्बर में गली बनवाने के आदेष किये जिसकी नापतौल भी कर ली गई लेकिन आज तक गली नहीं बनी जबकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ प्रदेश को 15 जून तक गड्डा मुक्त करना चाहते हैं क्या इसी प्रकार प्रदेष गड्डा मुक्त होगा फिरोजाबाद नगर निगम योगी के आदेशों की अवहेलना कर रहा है क्या वर्तमान नगर आयुक्त इस पर ध्यान देंगे।