Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोहल्ला चौबान की बंद पड़ी सोडियम लाईटों को चालू कराने की मांग

मोहल्ला चौबान की बंद पड़ी सोडियम लाईटों को चालू कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि मोहल्ला चौबान में मोहन दे माता मंदिर से सड़क के किनारे खम्भे पर लगी छह सात सोडियम स्ट्रीट लाईटे गत एक माह से खराब हो बंद रहने से रात्रि के समय अंधेरा छाया रहने से सडकों पर से गुजरने वाले राहगीर हमेशा लूटपाट चोरी होने की आशंका से ग्रस्ति रहते है। क्योकि यहां रात्रि होते ही सड़कों गलियों में अंधेरा छा जाता है तथा अपराधिक प्रवृति के बदमाश कोई भी घटना को अंजाम दे अंधेरा का फायदा उठा भाग सकते है। नगर निगम का ध्यान इस ओर इस बंद पडी सोडियम लाइटों की ओर मौखिक रूप से कहने के बाद भी कोई ध्यान नहीं है और ना ही इन बंद पडी हुई सोडियम लाईटों को सही करा कर चालू कराने का प्रयास ही किया जा रहा है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि मजिस्ट्रेट साहब वाली गली में लगी सोडियम लाईट दो माह से खराब पड़ी हुई है जिसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी है किन्तु नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इस खराब पड़ी हुई सोडियम लाईट को सही नहीं करवा रहा है। जिससे रात्रि में इस गली में अंधकार पसरा रहता है। श्री चतुर्वेदी ने नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि मोहल्ला चौबान में बंद पड़ी हुई स्ट्रीट सोडियम लाईटों को चालू करवाया जाये तथा सोडियम लाईटों को बंद तथा चालू करने का बटन भी लगवाने का निर्देश दिया जाये। होता यह कि नगर निगम के कर्मचारी दो तारो को छिल कर चालू करते समय उसे एक दूसरे तार के उपर रखने तथा बंद करने पर उस तार को हटा देने को कह जाता है जिससे कोई भी कभी भी हादसा हो सकता है। खम्भे के पास से निकलता कोई भी राहगीर इन खुले तारों से छूकर घायल हो सकता है।