ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने फिर से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।एनटीपीसी में 225 मीटर नई चिमनी का निर्माण परियोजना के अंदर कार्य कर रही संविदा कंपनी कनवर इंटरप्राइजेज ने पूरा किया है। कनवर इंटरप्राइजेज कंपनी के अभियंताओ ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करके रचा इतिहास।225 मीटर की चिमनी को अपने निर्धारित समय से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए गुणवत्ता पूर्वक निर्माण किया है।कनवर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के चिमिनी कंस्ट्रक्शन मैनेजर सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस चिमनी का व्यास निचली सतह पर 32 मीटर है,जो ऊपर जाते- जाते कम हो जाता है।इस चिमिनी की लंबाई 220 मीटर ऊंची है।इसमें फ्लू कैन लगेगा, जो स्टील स्ट्रक्चर का होगा। इसके जाल से ही धुआं बाहर निकलेगा।इसके बन जाने के बाद इसकी ऊंचाई 225 मीटर हो जाएगी।बताया जा रहा है कि इस चिमनी का व्यास नीचे 19.500 मीटर है,जो ऊपर जाते-जाते कम हो जाता है।इसके सबसे ऊपरी हिस्से पर इसका व्यास 16.800 मीटर है।सिविल कांस्ट्रक्शंन का कार्य पूरा होने के बाद इसमें लिफ्ट लगाई जाएगी।इस लिफ्ट से 220 मीटर ऊंचाई तक जाया जा सकेगा।आधुनिक तरीके से बनी इस चिमिनी की खासियत यह है कि प्लांट से निकलने वाला धुआं पर्यावरण के लिए कम खतरनाक और घातक साबित हो इसलिए इसमें फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन(FDG) लगेगा जो धुएं में सल्फर डाई ऑक्साइड गैस को कम करेगा।साथ ही सेलेक्टिव कैटालिटिक रिडक्शन (SCR) लगेगा जो धुएं से जहरीली नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस को कम करने का कार्य करेगा।कनवर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक राजेश पांडे ने बताया कि यह चिमनी हमारे कंपनी की प्रथम चिमनी है जिसका निर्माण हमारे अभियंताओं और कर्मचारियों ने सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए अपने निर्धारित समय से पहले कुशलता पूर्वक पूरा कर दिखाया है। कंपनी की इस बड़ी उपलब्धि पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के. पी. सिंह व डिप्टी जनरल मैनेजर मनोज चौधरी ने खुशी जताते हुए चिमिनी कंस्ट्रक्शन मैनेजर इंजीनियर सुमित शर्मा व उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।