हाथरस। जनपद में प्रवर्तन टीम अलीगढ़ प्रभार व हाथरस आवकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 अलीगढ़ प्रभार ज्ञानेश बब्बू के नेतृत्व में में थाना हाथरस गेट अंतर्गत अहवरनपुर व लहरा, थाना चंदपा के अंतर्गत कोटा कपूरा तथा थाना सिकन्द्राराऊ अंतर्गत गिहार बस्ती में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान गिहार बस्ती में लगभग 30 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। इस दौरान टीम द्वारा ग्राम अहवरनपुर व कोटा कपूरा में चौपाल द्वारा जनसंवाद कर लोगों को अवैध अड्डों से बिकने वाली नकली व सस्ती मदिरा से दूर रहने व इस प्रकार की मदिरा के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जागरूप किया गया तथा मोबाइल नंबर देकर लोगों से अपील की गईं कि यदि उनके क्षेत्र में कही भी अवैध मदिरा बनाई जा रही हो या बिक रही हो तो इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग को दें। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अलीगढ़ विपिन मैनवाल, आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र कुमार, आबकारी निरीक्षक रविन्द्र मिश्र, आबकारी निरीक्षक विजयश्री, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 रमेश राम, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्णमुरारी सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3/4 श्रीराम व ट्रेनी आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सहित 7 आबकारी निरीक्षक, 25 प्रधान, आबकारी सिपाही एवं 6 वाहनों के साथ उपस्थित थे। अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।