हाथरस। खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र के निर्देशन में कौमी एकता सप्ताह मनाया गया। कौमी एकता सप्ताह में विचार गोष्ठी, शपथ, चित्रकला, निबंध आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। कौमी एकता का आज समापन किया गया। जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा ने युवाओं को बताया कि हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदेद्श्य था कि हमारे देश के विकास के लिए सभी लोग एकत्रित होकर एक साथ मिलकर देशहित में कार्य करें, जिससे हमारे देश का विकास हो। कौमी एकता में सभी धर्म के लोग मिलकर कौमी एकता पर्व मनाकर यह वचन लेते हैं कि हम भारत के विकास में योगदान देंगे, ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे हमारे देश का नुकसान हो। पूरे भारत में कौमी एकता सप्ताह हर साल मनाया जाता है।नेहरू युवा केन्द्र की लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने कहा कि जब हमारा देश अंगेजों का गुलाम था तब हमारे देश के सभी नागरिक अंग्रेजों से एक साथ मिलकर लड़े थे और लड़ाई मे सभी धर्म के लोगों ने अपना योगदान दिया तब जाकर हमारा देश आजाद हुआ था और आज हमारे देश को विकासशील देश बनाने के लिए हम लोगों को साथ मिलकर काम करना होगा। धर्म और जाति के नाम पर लड़ाई न करके देश के विकास व देश के हित में कार्य करें। इस तरह की हमें अपनी सोच रखनी चाहिए। इसी सोच से हम देश का विकास कर सकते हैं।कौमी एकता सप्ताह में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। नेहरू युवा केन्द्र मुरसान में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, सहपऊ एवं हसायन ब्लॉक में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, सासनी एवं सिकन्दराराऊ में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।विकास खंड सहपऊ के जी.पी. सदन इंटर कॉलेज में स्वयंसेवक संतोष कुमार ने कौमी एकता का समापन पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी करवाई। इसी प्रतियोगिता में 40-50 प्रतिभागियों ने प्रोत्साहन के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने चित्रकला के माध्यम से राष्ट्र को एकता संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम कामिनी शर्मा, द्वितीय मोहित कुमार एवं तृतीय स्थान कौशल राघव ने प्राप्त किया। इन सभी को प्रध्यानाध्यापक द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक बंटी गौतम ने कहा कि कौमी एकता सप्ताह मनाने से वास्तविक और संभावित खतरों से निपटने में देश की अन्तर निहित दृढ़ता उजागर करने में सहायता मिलती है, अपने देश का धर्म निरपेक्ष का ताना-बाना मजबूत होता है और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना बढेघ्गी।नेहरू युवा केन्द्र विकास खंड सहपऊ के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता और मिली-जुली संस्कृति और राष्ट्रीय भावना पर गर्व करने के लिए पूरे देश में 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता मनाते हैं।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र, अध्यापक मनोज गौतम, सोनवीर, कृष्णकांत, कामिनी, मोहित, कौशल राघव, निशा, कविता, सुमित, रिंकी, सोनिया, रिंतु, रमा, सुरभि आदि उपस्थित रहे।