रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को ईएसआई डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय का उद्घाटन कियाा।उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के संचालित होने से 15000 कर्मचारियों और उनके परिवारी जनों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर प्रगतिपुरम में साईं मंदिर के निकट अस्पताल के नए भवन का निर्माण कराया गया है।इसमें कर्मचारी राज्य बीमा योजना का शाखा कार्यालय बनाया गया है।इसके निर्माण में लगभग दो करोड़ 27 लाख रुपए खर्च हुए हैं।यहां 2 डॉक्टर 4 फार्मासिस्ट सहित 22 लोगों की तैनाती है।यहां आने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारी जनों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी।कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में रायबरेली जिले में पांच लाख परिवारों को शौचालय बनवाए गए।जबकि 55 वर्षों तक यहां शासन करने वाली कांग्रेस ने रायबरेली में शौचालय तक नहीं बनवा पाए और वह यूपी बनाने की बात करते हैं।
बता दें कि 1978 से किराए के भवन में चल रही डिस्पेंसरी को अब जाकर बिल्डिंग नसीब हो सकी।उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा का ही है।इस दौरान यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर भी मौजूद रहे