फिरोजाबाद। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान तहत हस्ताक्षर अभियान आर्य नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें युवाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, नगर शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह एवं ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम एक से 30 नवंबर तक चलाया जा रहा है। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि जगह-जगह पंपलेट, विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली, स्लोगन, रंगोली, ईएलसी की गतिविधियां द्वारा विद्यार्थियों एवं अन्य वर्गों के लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के उद्देश्य से जागरुक किया जा रहा है। मतदाता बनने की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 है। इस दिन जिसकी उम्र 18 वर्ष हो रही है वह मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। आयोग के निर्देश हैं कोई भी मतदाता ना छूटे। एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि फार्म मतदाता पंजीकरण केंद्र से अथवा वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं। वोटर हेल्प को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी अपने फोन में डाउनलोड करने को कहा गया। आज विशेष पुनरीक्षण अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें सभी बूथों पर बीएलओ बैठकर मतदाताओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं। नगर शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कल्पना राजोरिया ने कहा कि महिलाओं एवं युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में एपीआरसी, एनपीआरसी, सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।