रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ से प्रयागराज राजमार्ग पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज के निकट टांडा गांव के पास हुए सड़क हादसे में यात्रियों से भरी रोडवेज बस व ट्रक में हुई टक्कर।दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर होने से बस में लगी भीषण आग।दोनों वाहनों के टकराव से बस में सवार यात्री हुए घायल।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और तत्काल सूचना से मौके पर पहुंची एंबुलेंस।घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया गया।राजमार्ग पर आवागमन भी कुछ समय के लिए बाधित रहा। मौके पर हरचंदपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। बताते चलें कि आज हुए इस बड़े हादसे का प्रमुख कारण कहीं न कहीं लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर तेज गति से चलता हुआ सड़क निर्माण कार्य है।आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और सरकार को अपने विकास की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं जिसकी वजह से राजमार्ग पर सड़क के ऊपर गड्ढों को मुक्त करने के तत्काल आदेश दिए गए और मंत्रियों ने तो यहां तक कह रखा है कि चुनाव से पूर्व कार्य पूर्ण न होने पर ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है जिसकी वजह से सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था तेज गति से सड़क की मरम्मत कर रही है और इसी कारण से लखनऊ से रायबरेली राजमार्ग पर कार्य करते समय लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक का राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया जाता है जिस पर एक ही लाइन में यातायात चलता हुआ दिखाई देता है।राजमार्ग पर एक तरफ सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर होने की वजह से यातायात अव्यवस्थित हो गया है और यही नहीं ट्रैफिक पुलिस भी यातायात को सुचारू ढंग से चलाने में सक्रिय नहीं है।