Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब व्यक्ति का शोषण न हो इसका ध्यान अवश्य रखें:जिलाधिकारी

गरीब व्यक्ति का शोषण न हो इसका ध्यान अवश्य रखें:जिलाधिकारी

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।वैक्सीनेशन एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक समय से उपलब्ध नही होगी तो सम्बंधित दोषी माने जायेंगे। अधिकारी,कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी , इस लिए आप सभी लोग जनपदवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी तरह मुहैया करना सुनिश्चित करें। अच्छे कार्य करे बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा । जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना एवं लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता में है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एएनएम,प्रधान एवं कोटेदारों के अन टाइम फंड के शत-प्रतिशत खातों का संचालन सुनिश्चित करें व धनराशि को चिकित्सा व अन्य आवश्यक मदों में सदुपयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्त चिकित्सक माइक्रो प्लान के अनुसार विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण करें, इसमें शिथिलता क्षम्य में नहीं होगी। राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीवी लक्षण वाले व्यक्तियों के चिन्हितकरण के साथ ही उनके समुचित इलाज की कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उपस्थित चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि संवेदनशीलता के साथ गरीब व्यक्तियों का इलाज करने का कार्य करें किसी गरीब व्यक्ति का शोषण न हो इसका ध्यान अवश्य रखें। अस्पतालों में उनका समुचित इलाज हो उन्हें दवाओं के लिए बाहर की पर्ची न लिखी जाए। राजकीय कार्यों के साथ-साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी समझें। सही मंशा से कार्य करें ड्यूटी के साथ न्याय करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों को निर्धारित टीकाकरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित हो इसमें लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की स्थिति अभी असंतोषजनक है इसमें विशेष कार्यवाही करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा ऐसे परिवारों के गोल्डन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए जिसमें एक भी व्यक्ति का गोल्डन कार्ड नहीं बना है। निर्माणाधीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था को दिए।
जिलाधिकारी ने चंदौली में जननी सुरक्षा योजना वार्ड का निर्माण कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को चेतावनी जारी करने के साथ ही तेजी से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कम वजन वाले नवजात बच्चों की सुरक्षा हेतु अगले 3 महीने तक अभिभावकों से फोन कर उनकी सेहत का फीडबैक लेते रहने के निर्देश दिए । 102 /108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन व आवश्यक दवाइयों तथा उपकरण एवं समय से उपलब्धता सुनिश्चित रखने के साथ ही इस का आकस्मिक निरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिह्नीकरण करते हुए ऑपरेशन संबंधित समस्त आवश्यक तैयारियां किए जाने हेतु निर्देशित किया।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी द्विवेदी, मुख्य कोषाधिकारी, डॉक्टर संजय सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चंदौली, डॉक्टर एम0पी0 सिंह सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी गण उपस्थित थे।