सिकंदराराऊ।कासगंज रोड स्थित सद्दलापुल के निकट लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ऊंचे ऊंचे स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जा रहा था। ऊंचे ब्रेकर का लोगों ने विरोध करते हुए कार्य को रुकवा दिया। सद्दलापुल पर सड़क संकरी होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं । इन हादसों को रोकने के लिए सड़क पर लोक निर्माण विभाग द्वारा स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को कर्मचारी पुल के पास सड़क पर काफी ऊंचे ब्रेकर बना रहे थे। ब्रेकर ऊंचे देख वहाँ होकर गुजर रहे लोगों ने ब्रेकरों का विरोध किया और उन्होंने कार्य को रुकवा दिया। राहगीरों का कहना था कि पुल पर ऊंचे ब्रेकरों का निर्माण होने से हादसे और बढ़ेगे । सड़क के बराबर ही ब्रेकर बनाए जाए। लोगों द्वारा विरोध करने पर विभाग के कर्मचारी बैरंग लौट गए।राजेश शर्मा ने कहा है कि स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि निर्बाध रूप से आवागमन के लिए सड़कों पर स्पीड ब्रेकर न बनाएं । इसके बावजूद स्पीड ब्रेकर बनाना गलत है। ऊंचे ऊंचे स्पीड ब्रेकर बनाने से वाहन के असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा रहता है।