Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद से दो पक्षों में हुई मारपीट

सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद से दो पक्षों में हुई मारपीट

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के लालचन्द्रपुर इकछनिया मजरे मदारीपुर गांव में सहन की जमीन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।घटना में दोनों पक्षों से तीन महिलाओं समेत कुल सात लोग घायल हो गये।एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाँव निवासी शिवकुमार व राजेंद्र कुमार के बीच दरवाजे पर सहन की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है।मंगलवार की सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे।जिसमें एक पक्ष से शिवकुमार 40 वर्ष उनकी पत्नी हौसिला देवी 42 वर्ष,बेटा अजय कुमार 17 वर्ष व संजय 12 वर्ष व दूसरे पक्ष से राजेंद्र कुमार 35 वर्ष उनकी पत्नी आशा देवी 30 वर्ष व मां हीरामणि 55 वर्ष घायल हुए हैं।मामले की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शिवकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।