Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीकाकरण शिविर में 248 लोगों ने लगवाया कोविड का टीका

टीकाकरण शिविर में 248 लोगों ने लगवाया कोविड का टीका

सिकंदराराऊ। राशन वितरण में कोविड टीकाकरण की अनिवार्यता किए जाने के बाद यकायक कोविड टीकाकरण कराने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है । टीकाकरण को लेकर नगर पालिका परिषद के सभासद अभिषेक वार्ष्णेय के द्वारा कस्बा के मोहल्ला बगिया बारहसैनी में स्थित श्री राधा कृष्ण मन्दिर पर लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं । जिसके तहत मंगलवार को 34 वां शिविर लगवाकर 248 लोगों का टीकाकरण कराया गया। जिसमें कोविडशील्ड का पहला टीका 29 व दूसरी डोज 99 लोगों को लगाई गई । कोवैक्सीन का पहला टीका 93 व दूसरी डोज 26 लोगों को लगाई गई। सभासद अभिषेक वार्ष्णेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं । यह टीका एक सुरक्षा कवच है। इससे किसी व्यक्ति को कोई हानि नहीं होती है।
इस मौके पर अखिल वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय ,बंटी खलीफा , प्रकाश वार्ष्णेय, लता पवन , वंशी पोनिया , नवीन सुपारी , प्रवीण वार्ष्णेय डॉबी भाई, पवन वार्ष्णेय , मुकेश वार्ष्णेय , विष्णु आदि मौजूद रहे।