Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम राजा का ताल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराएं जाने की मांग

ग्राम राजा का ताल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराएं जाने की मांग

फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा ग्राम राजा के ताल के सड़क किनारे भूमि चिंहित कर सुलभ शौचालय बनाने की मांग की गई है। इस संबंसध प्रसपा पदाधिकारियों ने सदर ब्लाक में बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है।मंगलवार को प्रसपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता फिरोजाबाद ब्लाक पहुंचे। जहॉ उन्होंने बीडीओ जितेन्द्र यादव को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि ग्राम राजा का ताल में 30 गांव का स्थानीय बाजार है। गांव में तीन राष्ट्रीयकृत बैक, डाकघर, पशु अस्पताल एवं कई कारखाने है। यह प्रतिदिन हजारों स्त्री-पुरूष अपने-अपने कार्य के लिए आते है। लेकिन वह कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण लोगों का काफी परेशानी होती है। प्रसपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ ने सरकारी जमीन चिंहित कर ग्राम राजा का ताल पर सड़क किनारे सार्वजनिक शौचालय बनाएं जाने की मांग की है। अन्यथा प्रसपा लोहिया धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों रघुराज सिंह सविता, राजेश कुमार उर्फ राजू, इमरान मंसूरी, संजय कुशवाहा, बालकिशन यादव, बॉबी यादव, बृज यादव, मोहित शर्मा, अनुज प्रताप वर्मा, विपिन यादव, सौरव, अंशु, संकल्प, कृष्णकांत, मनोज सलमान, अनिल आदि रहे।