Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षकों का उत्पीड़न करें बंद,वरना होगा आंदोलन-शर्मा

शिक्षकों का उत्पीड़न करें बंद,वरना होगा आंदोलन-शर्मा

हाथरस। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के उत्पीड़न के संबंध में ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की गई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बीएसए के आदेशानुसार एवं शासन के अनुरूप डीवीटी का कार्य शिक्षकों द्वारा निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण किया गया। परंतु अभिभावकों के खातों में धनराशि भेज दी गई है। जिसमें कुछ खातों में आधार लिंक नहीं है। इसकी जिम्मेदारी भी शिक्षकों को दी जा रही है तथा गुणवत्तापूर्ण 11 सौ रुपए की ड्रेस, बैग, जूता, मोजा तथा स्वेटर खरीदने की जिम्मेदारी भी अध्यापकों को दी जा रही है। यह सरासर गलत है। साथ ही 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक शीतकालीन अवकाश होने के कारण सभी अध्यापक अवकाश पर रहेंगे। उसके बाद भी जानबूझकर बीआरसी पर शिक्षकों की ट्रेनिंग लगा दी गई है। यह भी सरासर गलत है। कोई भी शिक्षक ट्रेनिंग में नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि जनपद में परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल तथा प्रधानाध्यापक जूनियर स्कूल के पद पर शीघ्र से शीघ्र की जाए। जनपद में बीएलओ एवं पदाभित की ड्यूटी रविवार एवं अवकाश के दिन में होने पर प्रतिकर अवकाश स्वीकृत किए जाएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि आज ही आदेश करें तथा जनपद में एआरपी तथा एसआरपी एवं टाइट मेंटर द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें शिक्षक बीएलओ की ड्यूटी कर रहे हैं तथा अवकाश पर हैं, उन्हें भी अनुपस्थित दिखा कर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। यह बंद किया जाए। अगर समय से कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई तथा समय से पदोन्नति नहीं की गई तो एक सप्ताह के बाद संगठन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करेगा।ज्ञापन देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, विजय सिंह महामंत्री, यतेंद्र पाठक जिला कोषाध्यक्ष आदि थे।