हाथरस। कैदी की अभद्रता को नजरंदाज किया तो वह वर्दी पर हमलावर हो गया। जब अन्य साथियों ने सहकर्मी को बचाया तो हमलावर बंदी भाग छूटा। लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाई और आक्रामक हुये बंदी को दबोच लिया गया। हालांकि आधकारिक तौर पर पुष्टी नहीं की गई है। उपद्रवी बंदी का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है।
कैदी भी कर्म के विपरीत काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रोज की भांति आज तारीख पर बंदियों को हाथरस सुनवाई पर लाया गया था। बताते हैं, पहले से आक्रोशित एक बंदी ने ड्यूटी पर तैनात एक वर्दीधारी से अभद्रता कर दी। लेकिन जब उसको पुलिस ने कुछ न कह कर शांत करने की कोशिश की तो वह हमलावर हो गया। इस दौरान मची ऊहापोह का लाभ उठा कर बंदी ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन पहले से ही एलर्ट पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। सूत्रों की मानें तो उपद्रवी बंदी का डाक्टरी मुआयना कराया गया है।