हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आगामी भाजपा की चुनाव यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यात्रा के प्रभारी एमएलसी मानवेन्द्र सिंह तथा यात्रा सह प्रभारी अलीगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष पति ठा. श्योराज सिंह और हाथरस जिले की तीनों विधानसभा के प्रभारी नत्थी सिंह, सुधीर पांडे, तेजवीर सिंह उपस्थित थे। यात्रा की तैयारियों को लेकर ठा. श्योराज सिंह ने कहा कि यह यात्रा भाजपा की आगामी चुनाव को लेकर जनाधार यात्रा बनेगी। इसीलिए हम सबको इसकी किसी भी प्रकार की तैयारी में कोई भी कोताही नहीं बरतनी है। हाथरस जिले में प्रवेश से लेकर हाथरस की सीमा समाप्ति तक इसका भव्य स्वागत और निर्बाध पथ संचलन की व्यवस्था बनानी होगी। इसके लिए जिन कार्यकर्ताओं को जो दायित्व दिए गए हैं उनका पूर्ण निर्वहन करना होगा।यात्रा की तैयारियों के बारे में बताते हुए यात्रा के क्षेत्रीय प्रभारी एम.एल.सी. मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में 6 यात्रायें विभिन्न 403 विधानसभाओं के लिए निकलेंगी। जिनका समापन अगले वर्ष 4 जनवरी को लखनऊ में एक भव्य सम्मलेन के साथ होगा।बैठक में यात्रा के जिला प्रभारी और जिला महामंत्री हरीशंकर राना, सह प्रभारी अनिल सिसोदिया और तीनो विधानसभाओं के यात्रा प्रभारी रामवीर सिंह भैयाजी, लक्ष्मण सिंह सेंगर, सुधीर गर्ग, पवन रावत, शीलेन्द्र गौड, प्रेमसिंह कुशवाहा, ब्रजेश चौहान, प्रमोद सेंगर, अनुराग अग्निहोत्री, विष्णु बघेल, दिनेश माहौर, अमन जैन, जितेन्द्र शर्मा, भोला सिंह रावत, नीरेश कुमार सिंह, अशोक गोला, मोहित शर्मा, रजत चौधरी, डा. रामकुमार शर्मा, सूरज शाह, तपन जोहर, राजेंद्र चौधरी, रविकांत अग्रवाल, अंकुश गौड, पंकज गुप्ता, लोकेश जादौन, कमल नयन वार्ष्णेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर भाजपा की 6 यात्रायें 403 विधानसभाओं में बनेंगी जनाधार यात्रायें