कानपुर। गड़रियन पूर्वा स्थित चर्चित राधे बैट्री का लोडर गाड़ियों से माल उड़ाने के मामले की जांच गोविंद नगर थाना प्रभारी ने चौकी इंचार्ज दादा नगर को सौंपी है। दुकानदार चंद्रजीत यादव के मुताबिक पिछले 6 माह से लूट का यह क्रम जारी हैए जिसमें लाखों रुपए का माल अब तक लुट चुका है।जानकारी के मुताबिक दादा नगर फैक्ट्री इंडस्ट्रीज निवासी निवासी चंद्रजीत यादव की दुकान गड़रियन पुरवा में राधे बैटरी के नाम से है। उन्होंने गोविंद नगर थाने में बेगमगंज थाना क्षेत्र निवासी अरशद उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ जबरन लोडर गाड़ियों से बैट्री स्क्रैप उतरवा लेने का प्रार्थना पत्र दिया है। जिसकी जांच चौकी प्रभारी दादा नगर को सौंपी गई है। पीड़ित चंद्रजीत यादव के मुताबिक अरशद पहले उनके यहां कार्य करता था। किंतु रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद उसे निकाल दिया गया था। उसके बाद वह चेहरे बदल बदल कर आधा दर्जन युवकों को लेकर आता और दादा नगर,गड़रियन पुरवा में जबरन गाड़ी रुकवा कर ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देकर माल उतरवा लेता है।उसकी धमकियों से डर कर लगभग आधा दर्जन चालक भाग भी चुके हैं। अब वह नए ड्राइवरों को भी धमकाने लगा है जिसकी पुष्टि ड्राइवर प्रमोद ने चौकी प्रभारी के सामने की। इस मामले में बैटरी स्क्रैप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव समेत तमाम पदाधिकारी गोविंद नगर थाने पहुंचे। और थाना प्रभारी को सारे मामले से अवगत कराया।
Home » मुख्य समाचार » बैटरी स्क्रैप चोरी का मामला पहुंचा गोविंद नगर थाने में पुराना वर्कर गिरोह बनाकर देता था, घटना को अंजाम