कानपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग कानपुर नगर के तत्वावधान में मंडल स्तर पर 73वां पीआरडी स्थापना दिवस समारोह युवा केंद्र चकरपुर नवीन फल मंडी चकरपुर के सामने मनाया गया। इस कार्यक्रम में कानपुर मंडल के जनपद कानपुर नगर कानपुर देहात इटावा कन्नौज औरैया फर्रुखाबाद की एक एक प्लाटून अर्थात 34 जवान कुल 204 जवान हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पीआरडी जवानों के खेलकूद एवं परेड ड्रिल मार्च पास्ट आदि का प्रदर्शन किया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में फर्रुखाबाद के पीआरडी जवान आनंद सिंह एवं 200 मीटर दौड़ में जनपद कन्नौज के रियाज अहमद प्रथम रहे उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले जनपद कन्नौज को प्रथम द्वितीय स्थान इटावा एवं तृतीय स्थान पर फर्रुखाबाद रहे। परेड और खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार त्रिवेदी उपायुक्त इनकम टैक्स कानपुर द्वारा पीआरडी जवानों द्वारा की गई परेड की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं इसी प्रकार मनोयोग से काम करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंडली कमांडेंट अजय कुमार त्रिवेदी, कैंप कमांडेंट आरती जैस्वाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहायक कैंप कमांडेंट अनिल कुमार तिवारी, हवलदार मेजर राघवेंद्र सिंह, जी डी राइटर, धीरेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निधि पांडे, रिचा मिश्रा, स्मिता सिंह, यशस्वी रतन मिश्रा आदि रहे।