Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस,12 शिकायतों में 01 मामला निस्तारित

समाधान दिवस,12 शिकायतों में 01 मामला निस्तारित

राजस्व कर्मियों की गैरमौजूदगी में फरियादियों ने एसपी को ही सुनाई फरियाद

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें एसपी श्लोक कुमार को 12 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाई।जिसमें उभय पक्षों की मौजूदगी में एक मामले को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।आयोजित समाधान दिवस में तहसील का कोई भी प्रशासनिक अफसर नहीं पहुंचा।सभी मामले जमीन से जुड़े थे।राजस्व कर्मियों की गैरमौजूदगी में मजबूरन फरियादियों को अपनी समस्या पुलिस के आला अफसरों को ही सुनानी पड़ी।किरवाहार मजरे सांवापुर गांव निवासी समरजीत सिंह ने गांव सभा के तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर शुकुरूल्लापुर गांव निवासी गुलाब कली ने अपने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर तो वही पक्का तालाब पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी शिव दुलारी ने बनाने की भूमि पर गांव के दबंगों का कब्जा बताया। राम सांडा कोट के बलराम सिंह ने गांव के ही व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रास्ते में दीवार खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सभी मामले राजस्व से जुड़े होने के कारण प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग को प्रेषित की जा रही है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर गुणवत्ता परक निस्तारण करेंगी।वहीं इसके बाद एसपी ने कोतवाली परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष व आरक्षी बैरक का भी निरीक्षण किया और कार्य में शिथिलता पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की।इस मौके पर एसएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव,कोतवाल शिव शंकर सिंह,एसएसआई राम राज कुशवाहा, एस आई रामफल मिश्र, जोगेश सिंह समेत पुलिस महकमा मौजूद रहा।