शिकोहाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह शनिवार को बीडीएम डिग्री कालेज में आयोजित किए गया। जिसम 32 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नवदंपती को समाजसेवियों ने आगे आकर ढेरों उपहार भेट स्वरूप दिए।सामूहिक विवाह समारोह पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम व अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें 19 मुस्लिम और 13 हिंदू जोड़ों की शादी धार्मिक रीति रिवाज से संपन्न कराई गई। धार्मिक रीति रिवाज से एक ही छत के नीचे जहां वेदमंत्रों से शादी हुई, वहीं काजी ने निकाह भी पढ़ाया। सभी वर-वधू को समाज सेवियों ने भी उपहार देकर नये जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान समाजसेवी अब्दुल वाहिद, बड़े बाबू हिर्दयराम यादव, अतुल कुमार, अजीत कुमार, नरेंद्र पाल सिंह, मेघना गौतम, नानक चंद्र, बंटी खान, दिनेश यादव, एसआई कुलदीप सिंह, रजनीश कुमार, मनोज दीक्षित के अलावा समस्त सभासद और समाजसेवी उपस्थित रहे।