Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल चित्रकार ने अपनी कला के माध्यम से देश के शहीदों के प्रति व्यक्त की अपनी संवेदना

बाल चित्रकार ने अपनी कला के माध्यम से देश के शहीदों के प्रति व्यक्त की अपनी संवेदना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनरल बिपिन लक्ष्मण सिंह रावत उसी यूनिट में तैनात हुए,जिसमें पिता की नियुक्ति हुई थी।बुधवार दोपहर को पूरा देश एक दुर्घटना की खबर सुनकर सन्न रह गया।चंद घंटे बाद कुहासा साफ हुआ और जो हकीकत सामने आई उसके बाद देश की आंखें नम हो गईं।तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ।पहाड़ी और जंगली इलाके में हुए इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका समेत 14 सेना के जवानों का निधन हो गया। तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से CDS बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के शहादत का समाचार सुन बहुत दुःख हुआ।आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालक एक उत्कृष्ट देशभक्त तथा राष्ट्र विचारक के रूप में शहीद रावत और उनके साथियों को सदैव याद किया जाता रहेगा।आज मुझे यह कहते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि उनके निधन से मां भारती ने अपना एक शौर्य पुत्र खो दिया है,जो इस देश के लिए अपूरणीय क्षति है।मैं अंबिकेश त्रिपाठी बाल चित्रकार के रूप में उनकी तस्वीर की चित्रकारी करके उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।साथ ही अन्य दिवंगत अधिकारियों के परिजनों को भी संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।