सिकंदराराऊ। उत्तर प्रदेश में 12 दिसंबर से राशन वितरण महाअभियान की शुरुआत हो गया है । नगर के मोहल्ला बारहसैनी स्थित राशन विक्रेता अर्चना देवी की सरकारी उचित दर की दुकान पर प्रतिनिधि पवन कुमार द्वारा रविवार को मुफ्त गेहूं ,चावल ,नमक, चना, रिफाइंड का वितरण किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक दीपक वार्ष्णेय, विक्रेता के प्रतिनिधि पवन कुमार, सभासद अभिषेक वार्ष्णेय, इमरान मलिक मौजूद रहे।राज्य सरकार इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को मार्च तक दोगुना मुफ्त राशन देगी। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।
कोरोना महामारी में शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी। इसके बाद से यूपी के पात्र राशन कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। उधर केंद्र ने भी अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया है। यूपी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं व चावल मुफ्त दे रही है। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है।इस के माध्यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। गरीब व वंचित वर्ग को अनाज के अलावा खाद्य तेल व नमक भी एक महीने में दो बार मिलेगा। लाभार्थी परिवारों को एक महीने में 10 किलोग्राम अनाज मुफ्त मिलेगा, जिसमें गेहूं व चावल शामिल है। बल्कि दाल, खाद्य तेल व नामक भी अब मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा ।