Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाब पट्टा आवंटन में इच्छुक व्यक्ति ले भाग

तालाब पट्टा आवंटन में इच्छुक व्यक्ति ले भाग

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों की दस वर्षीय पट्टा आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर में 29 जून 2017 को प्रातः 10 बजे शिविर आयोजित किया जयोगा। जिसमें आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व सहिंता 2006 में निहित प्राविधानो के अन्तर्गत प्रात्र व्यक्तियों को आवंटन/नीलामी के द्वारा किया जायेगा। मत्स्य शिविर में मत्स्य पट्टे/नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नवीनतम आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो आवेदन की तिथि से 6 माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। शिविर में मछुआ समुदाय के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति शिविर में भाग ले सकते है। उक्त तालाबों के आवंटन/नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति आवंटन/नीलामी संबंधी शर्तो एवं नियमों की जानकारी करने हेतु तहसीलदार भोगनीपुर एवं नीलाम अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। जिन तालाबों का क्षेत्रफल 2 हे. से अधिक है उसकी नीलामी मछुआ समुदाय से संबंधित समिति के हक में की जायेगी। यह जानकारी उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने दी।