बड़े पैमाने पर पानी के पंपों या ट्यूबवैल के जरिये हो रहा भूमिगत जल का दोहन दो रूपों में कार्बन उत्सर्जन को भी बढ़ावा दे रहा है।
कानपुर l बर्रा क्षेत्र के कई हिस्सों में भूगर्भ का जलस्तर गिर रहा है। पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। कहीं सरकारी हैंडपंप खराब है तो कहीं बोरिंग फेल हो रहे है। इतना ही नहीं नगर व गांवों में लगी पानी की मोटरों ने काम करना बंद कर दिया है और लोग पेयजल के लिए अधिक गहराई वाले बोरिंग करा रहे है। यह समस्या प्रतिवर्ष पहले के मुकाबले और बढ़ती जा रही है। लेकिन आपको बता दे कि कानपुर दक्षिण के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद साउथ सिटी के पास जल दोहन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यह खेल कई वर्षो से बड़े स्तर पर चल रहा है जल दोहन को रोकने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने कई बार प्रयास किए हैं लेकिन जल दोहन पर रोक नही लग पाई है जल निगम को जानकारी होने के बाद भी 1 दिन में करोड़ों लीटर पानी निकाल कर टैंकरों के सारे शहर के अलग अलग हिस्सों में बेचा जाता है क्षेत्रीय लोगों ने बताया आसपास के घरों पर लगी समरसेबल भी ठप होती जा रही हैं अगर इसी तरीके से जल दोहन कुछ समय तक और होता रहा अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वो दिन दूर नही जब जल के लिए त्राहि त्राहि मची होगी सोचने वाली बात यह की इतने बड़े पैमाने पर कई वर्षो से जल दोहन किया जा रहा है आखिर जिम्मेदार अधिकारी इस पर कार्यवाही क्यों नही कर रहे है l
Home » मुख्य समाचार » बर्रा क्षेत्र जल दोहन से बढ़ रहा जल संकट, अंधाधुंध इस्तेमाल से पिछले कई वर्षों में घट गया भूजल स्तर