बताया चार वर्ष में सवा करोड रूपए से शहर में कराएं गए विकास कार्य
फिरोजाबाद। नगर निगम महापौर के कार्यकाल को आज 12 दिसम्बर को चार वर्ष पूरे होने पर नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व महापौर नूतन राठौर ने कराएं गए कार्यो का व्याखान किया। उन्होंने चार वर्ष के दौरान नगर निगम द्वारा नगर में कराये गये लगभग सवा करोड़ की लागाते से विकास कार्य की जानकारी दी।महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम के जीवाराम हॉल में प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि आज चार वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है। इन चार वर्षो में नगर निगम के पार्षदों के सहयोग से विगत चार वर्षो में लगभग सवा करोड की लागात से विकास कार्य पूरे कराये गये है। जिसमें निमार्ण विभाग, प्रकाश विभाग, कार्यशाला, जलकल विभाग में कार्य कराये गये है। मुख्य योजनाओं मे अमृत योजना, अन्त्येष्टि स्थल, राज्य स्मार्ट सिटी, गौशाला जलेसर रोड, शैल्टर होम के साथ स्वच्छ भारत मिशन आदि है। मुख्य कार्यओं में नगर निगम परिसर में तीन मंजिल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर एव कान्फेन्स हॉल निर्माण कार्य, सुभाष तिराहा पर स्वास्थ्य विभाग कार्यालय निर्माण, गॉधी पार्क से नालबंद चौराहा तक हॉटमिक्स द्वारा सड़क निर्माण, कन्हैया नगर में 300 बेड का शेंटर होम का निर्माण, पेमेश्वर गेट से आसफाबाद फाटक तक हॉटमिक्स कार्य, गंज चौराहा से राम मन्दिर, अमृत योजना में अटल पार्क, शीतल खा रोड हॉट मिक्स, अमृत योजना में 16 पार्क, स्वच्छ भारत मिशन में चनौरा खत्ता घर एमआरएफ सेन्टर का निर्माण, कान्हा गोशला, चार सार्वजनिक शौचालय एवं यूनिल निर्माण, प्रकाश विभाग में ईएसएल कम्पनी द्वारा सोडियम लाईटों को एलईडी लाईट में परिर्वतन, चनौरा खत्ता, अटल पार्क, टापा चौराहा एलईडी हाईमास्टर लाइट, मीरा चौराहा से नैनी ग्लास चौराहा तक तिरंगा लाइट, जलकल विभाग में 24 नये नलकूप अधिष्ठापन, 146 सबमर्सिवल, डीजल पंप, जनरेटर आपूर्ति, शौलाचल, वाहन आदि कार्यो की जानकारी दी।