फिरोजाबाद। आवास विकास परिषद के द्वारा सेक्टर तीन स्थित मेला पार्क की भूमि एलआईसी का आवंटन किये जाने का क्षेत्र के वाशिंदों ने विरोध किया है। क्षेत्रिय लोगो का कहना है कि आवास विकास परिषद के अधिकारियों के द्वारा 3/256 से लेकर 271 तक सभी आवंटीओं से पार्क के मेंटेनेंस हेतु धनराशि ली की गई है। आवास विकास के प्रारंभिक नक्शे में यह भूमि पार्क के रूप में दर्ज है। उसके बाद भी आवास विकास के अधिकारियों के द्वारा पार्क की भूमि को आवंटन किया गया है। जिसका क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया है। क्षेत्रवासियों द्वारा आवास विकास परिषद को चेतावनी दी है जल्द से जल्द एलआईसी एवं भूमि आवंटन निरस्त कर पार्क बनाया जाए। अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा। मांग करने वालो में पार्षद सुभाष यादव, पवन चक्रवर्ती, एडवोकेट अरुण कुमार शर्मा, एडवोकेट अशोक चंचल, गिरीश, राम कुमार गुप्ता, सोनू, दिनेश गुप्ता, राकेश मैरोठिया, सुरेश चंद तोमर, धर्मेंद्र सविता, बंगाली बाबू मौजूद रहे।