Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उर्दू साहित्याकार प्रो. कमल रहीस के व्यक्तित्व पर सेमिनार का हुआ आयोजन

उर्दू साहित्याकार प्रो. कमल रहीस के व्यक्तित्व पर सेमिनार का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। मंगलवार को नारी जागरण सेवा संस्थान के तत्वाधान में उर्दू साहित्याकार प्रो. कमल रहीस के व्यक्तित्व विषय पर आधारित ‘‘अलामी अदब तक’’ पर सेमिनार का आयोजन वारिस कम्पाउंड गुलजार कालॉनी में आयोजित किया गया।सेमिनार का उद्घाटन करते हुये राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक सैययद वारिस अली ने कहा कि प्रोफेसर कमर रहीस का नाम उर्दू भाषा साहित्याकार पर आज भी प्रचलित है। उनका उर्दू साहित्य पर दिया गया योगदान कभी भुलाया नही जा सकता। महिला हेल्पलाइन खुरदर जैदी ने कहा कि प्रोफेसर कमर रहीस ने उर्दू भाषा की सोहरत दुनिया के कौने-कौने में पहुंचाने का काम किया। सेमिनार में मेंहदी हसन, मिरजा मैनाज बेग, नूर फातिमा, तालिव इटावी, मौ. रहीम ने प्रोफेसर कमर रहीस के जीवन पर अपने-अपने विचार रखे। सेमिनार का संचालन एड. के.के शर्मा ने किया। इस दौरान शमसुद्दीन, समीउद्दीन, मुस्कान समी, आयशा मुजाहिद, आर्शी मजाहिद, मौलाना नदीम, एहमत अली, हज्जन सलमा बेगम आदि मौजूद रहे।