शिकोहाबाद। नगर के माधौगंज स्थित होली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आगरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, वृंदावन में मौजूद मंदिरों व ऐतिहासिक स्मारक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने स्मारक स्थलों के अलावा राधा-कृष्ण की जन्मस्थली तथा महाराश के बारे में जानकारी हासिल की।होली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सर्वप्रथम आगरा का लाल किला, फतेहपुर सीकरी का बुलंद दरवाजा तथा वृंदावन का वैष्णो देवी मंदिर, प्रेम मंदिर, अंग्रेजों का मंदिर तथा गोकुल स्थित रमणरेती आदि स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चो को गाइड द्वारा ऐतिहासिक स्मारको के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। बच्चो ने शैक्षिक टूर के दौराना खूव धमाल किया और टूर का आनंद आनंद लिया । साथ ही भारतवर्ष की ऐतिहासिक इमारतो के इतिहास के बारे मे जाना। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश्वर सिंह, प्रबंधक बासुदेव यादव, शिक्षक दीक्षा, मधु, शीलू, शिवानी, देवेन्द्र कुमार, भुवनेश कुमार, जूली आदि भी साथ में रहे ।