ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के निर्देशानुसार एनटीपीसी ऊंचाहार में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया।जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।सबसे पहले ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता फैलाने के लिए प्रभात फेरी तथा मैराथन का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष अनु सोनी ने किया।इस मैराथन में मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी सहित परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, बड़ी संख्या में महिलाओं तथा बच्चों ने भाग लिया। ऊर्जा संरक्षण विषय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, नारा लेखन, पेंटिंग, भाषण, क्विज तथा नवसर्जन पर आधारित विचार व सुझाव आदि सम्पन्न कराई गईं। सभी प्रतियोगिताओं में स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी उत्साहजनक रही।समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य महाप्रबंधक सोनी ने ऊर्जा संरक्षण विषय को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ऊर्जा का संरक्षण ही ऊर्जा का उत्पादन है।एनटीपीसी ऊंचाहार के सभी कर्मचारी व आवासीय जन अपने-अपने घरों व कार्यस्थलों पर जरूरत भर की ही बिजली का उपयोग करें।ऊर्जा की आज की बचत कल की पीढ़ी के लिए बिजली का संचय सिद्ध होगा। मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने ऊर्जा संरक्षण विभाग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आधे घंटे के लिए सामूहिक रूप से लाइट ऑफ करने के अभियान को ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के कार्यक्रम में समाहित करने के लिए भूरि-भूरि सराहना की।इस कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा सहित सभी विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारी एवं पुरस्कार हासिल करने वाले प्रतिभागी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) मेघा घई ने कार्यक्रम का संचालन किया।