हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में हुई फिरौती हेतु अपहरण की घटना में वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ऊधों उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगासिंह यादव निवासी मौ. अहिरान थाना हसायन, हाल निवासी ग्राम नावली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके कब्जे निशादेही से एक तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल यामाहा आर-15 बिना नम्बर (रंग काला), एक स्कूटी टीवीएस जुपीटर बिना नम्बर बरामद हुए है।
ज्ञात हो कि 23 सितम्बर को गिरफ्तार बदमाश ऊधों उर्फ ऊधम सिंह यादव द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में फिरौती हेतु अपहरण की घटना घाटित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में परिजनों की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना पर मुकद्दमा पंजीकृत करते हुये घटना को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपहृत को सकुशल बरामद किया गया था तथा घटना में शामिल 4 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त घटना का मास्टमाइन्ड ऊधों उर्फ ऊधम सिंह यादव पुत्र गंगासिंह यादव निवासी मौहल्ला अहिरान थाना हसायन तभी से उपरोक्त मुकद्दमे में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसके क्रम में टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त बीती रात्रि को एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है।
उक्त गिरफ्तार इनामी शातिर एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा थाना हसायन से हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके विरुद्ध जनपद में चोरी, लूट, अपहरण, गैंगेस्टर आदि जैसी संगीन धाराओ में करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसआई योगेन्द्र, एसओजी प्रभारी अभय शर्मा, हेै.का. राकेश कुमार, प्रेमनाथ, अमन कुमार, संन्दीप राघव, सिपाही उमेश शर्मा, सचिन शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, चेतन कुमार शामिल थे।