किसानों ने पानी की टंकी की बाउंड्री में बंद किए मवेशी
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बेसहारा मवेशियों से परेशान किसानों का सब्र अब जवाब दे रहा है।हर दिन किसी न किसी गांव की समस्या सामने आ रही हैं जहां पर बेसहारा मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए किसान कुछ न कुछ जुगाड़ लगाते चले आ रहे हैं जिससे कि किसानों की नींद हराम हो चुकी है लेकिन प्रशासन है कि खुद चैन की नींद सो रहा है। कुछ दिन पूर्व गंगौली में किसानों द्वारा मवेशी को एक भवन में बन्द करने के बाद बुधवार को गोकना ग्राम पंचायत के किसानों ने पानी की टंकी की बाउंड्री में मवेशियों को बन्द कर दिया है।
बुधवार को क्षेत्र के गांव गोकना,होरेसा और सराय भान के किसानों ने मिलकर खेतों में फसल को नष्ट कर रहे मवेशियों को एकत्र किया और कुशल का पुरवा गांव के पास स्थित पानी की टंकी की बाउंड्री में बंद कर दिया।गांव के किसानों का कहना है कि अब वह अपनी फसलों की बरबादी नहीं देख सकते है। इस क्षेत्र में हजारों की संख्या में बेसहारा मवेशी इधर उधर घूम रहे है।इनको न तो गौशाला में ले जा सकते है और न ही कोई अन्य व्यवस्था है।क्षेत्र में कुल तीन गौशालाएं है,जहां पहले ही क्षमता से अधिक मवेशी बंद है।ग्रामीणों ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दिया है।किन्तु समाचार लिखे जाने तक इन मवेशियों का कोई प्रबंध नहीं हुआ था।उधर पानी की टंकी की बाउंड्री में सैकड़ों मवेशी बंद हो जाने के कारण आसपास के क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है।