ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिजली विभाग में किसानों के साथ अजीब खेल खेला जा रहा है।किसानों से अधिक रुपए लेकर उनको कम राशि की रशीद दी जा रही है।इसमें एक किसान का वीडियो भी वायरल हो रहा है।मामला क्षेत्र के बसिया की बाग का है।गांव के रामराज का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।हालांकि इस वीडियो की मै पुष्टि नहीं कर रहा हूं।वायरल वीडियो में किसान का आरोप है कि अधिशासी अभियंता ऊंचाहार ने उसके ट्यूबवेल की लाइन कटवा दी थी।उसके बाद अधिशासी अभियंता ने उससे तीस हजार रुपए लिए किन्तु उसको मात्र नौ हजार की रसीद दी गई है।यही नहीं अन्य कई गांवों में भी उपभोक्ताओं के आरोप है।किसानों का कहना है कि बकाया बिजली बिल में उनसे अधिक राशि लेकर कम राशि की रसीद दी जा रही है।